हिमानी शिवपुरी: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सेट पर टूटा दुखों का पहाड़
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के जीवन में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग के दौरान ऐसा वक्त आया, जब उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। फिल्म में काजोल की कम्मो चाची का किरदार निभाने वाली हिमानी उस दौर में अपने करियर के शिखर पर थीं। शूटिंग के बीच अचानक उनके पति, अभिनेता ज्ञान शिवपुरी का निधन हो गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट होना बाकी था। इस गमगीन परिस्थिति में हिमानी शिवपुरी तुरंत अपने घर लौट गईं और अपने इकलौते बेटे की देखभाल तथा अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। उनकी गैरहाजिरी में निर्देशक आदित्य चोपड़ा को फिल्म का क्लाइमेक्स हिस्सा बदलना पड़ा।
हिमानी बाद में बोलीं कि यशराज फिल्म्स और पूरी यूनिट ने उस कठिन समय में उन्हें पूरा सहयोग दिया और किसी ने उन पर काम का दबाव नहीं डाला। यह घटना बताती है कि एक कलाकार की मुस्कान के पीछे भी कितनी गहरी पीड़ा छिपी हो सकती है।
